Mon. Dec 2nd, 2024

श्री मति रेणू पत्नी श्री सौरव बिरला R/O टांटा कौटेज लोअर दूधली रंगयान शिमला जिला शिमला व ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 25-09-2020 यह अपनी बेटी को लेने के लिये शिमला से सोलन आ रही थी । शिमला बस स्टैंड पर इसने अपने रिश्ते दार विनित से उसकी कार मैं लिफ्ट ली कार में विनित के दोस्त दीपक भी थे । जब यह तीनों कार मैं कण्डाघाट से थोड़ा आगे पंहुचे तो इसका सुतैला भाई विकास उर्फ विकी ने इनकी कार से ओवर टेक किया व अपनी कार न0 HP63A-7533 इनकी कार के आगे रोक कर रास्ता रोका । विकास व उसकी पत्नी कार में से उतरे तथा इनकी कार के पास आकर इन सभी के साथ गाली गलौच करने लगे तथा इसे धमकियाँ दी । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग धारा 341,504,506,34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।