Sat. Nov 9th, 2024

श्री रमन कुमार पुत्र श्री सुभाष चन्द निवासी मकान न0 2912 सैक्टर- 49 D ग्राउंड फ्लौर चण्डीगढ़ ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि

रमन कुमार पुत्र श्री सुभाष चन्द निवासी मकान न0 2912 सैक्टर- 49 D ग्राउंड
फ्लौर चण्डीगढ़ ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि यह दिनांक 01/11/2021 की रात्रि को अपने ट्रक न0 HP93 7654
पर पावर मशीन लोड करके चण्डीगढ़ से शिमला संजौली छोड़ने के लिए जा रहा तो समय 12:30 बजे करीब रात्रि को
जैसी ही यह टीम्बर ट्रेल से थोड़ा आगे पहुंचा तो इसके आगे तीन लड़के मोटरसाईकल न0 HP 15 B 1599 पर सवार
होकर जा रहे थे । इसने पास लेने को हार्न मारा तो वह तीनो लड़के इसकी गाड़ी को रोकने लगे और चक्की मोड़ में बीच
सड़क में बाईक खड़ा करके इसे रोका और ट्रक से उतार कर इसके साथ हाथा पाई की और उनमें से एक लड़के ने डंडा
(रोड़) मारी । इनकी मारपीट से इसे सिर में व दाहीने टांग में चोट आई है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में
अभियोग धारा 341, 323, 34 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यावाही अम्ल में लाई जा
रही है ।