Thu. Jan 2nd, 2025

अधीन धारा 279 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमर सिंह सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव न्यारा डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-11-2021 में शिकायतकर्ता की कार एच.पी.30-4576 को पिकअप कार न. एच.पी.30-4217 जिसे अनूच शर्मा सपुत्र श्री रमेश चन्द शर्मा निवासी गांव ममेल डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था, ने टक्कर मार दी । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।