Fri. Oct 11th, 2024

मंडी, 27 नवम्बर : समय पर ईलाज से मरीज कोरोना से जंग जीत रहे हैं। नेरचौक अस्पताल लाए गए 80 फीसदी मरीजों ने समय पर ईलाज से कोरोना की जंग जीती है ।
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नेरचौक अस्पताल में मंडी के साथ साथ अन्य जिलों से लाए गए 638 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें खास बात ये है कि लोगांे ने समय पर कोरोना जांच करवाई और रोग का जल्द पता लगने से उनका ईलाज हो सका। उन्होंने बताया कि अस्पताल में लाए गए सैंकड़ों बीमारों-बुजुर्गों ने समय पर ईलाज, देखभाल व अपने मनोबल के दम पर कोरोना का जंग जीती है।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में अब तक 901 कोरोना मरीज लाए गए है। इनमें से 638 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 21 मामले रैफर किए गए हैं। वर्तमान में अस्पताल में 109 एक्टिव केस हैं और केवल एक मरीज वेंटिलेटर पर है।