Sun. Oct 6th, 2024

समस्त सरवरी, सुल्तानपुर, लोरन, खोरी रोपा, फील्ड होस्टल आदि में 16 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
कुल्लू 14 नवम्बर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू विमल प्रकाश ने सूचित किया है कि मिनी सचिवालय के नजदीक निर्वाचन कार्यालय के भवन निर्माण कार्य के चलते 11 केवी सरवरी फीडर की तारों को शिफ्ट करने हेतु 16 नवम्बर, 2021 को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक समस्त सरवरी, सुल्तानपुर, लोरन, खोरी रोपा, फील्ड होस्टल, न्यायिक परिसर के नजदीक, बीएसएनएल परिसर, टैक्सी स्टैंड एरिया, शीशामाटी, चामुंडा, नगर, गूगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल, देवधार, पीडब्ल्यूडी कार्यालय मिनी सचिवालय, जिला परिषद भवन आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।