Mon. Dec 2nd, 2024

समूचे देश व प्रदेश सहित आज जनजातीय जिला किन्नौर में भी कोविड वैक्सीन को लेकर ड्राई-रन का आयोजन किया गया। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में ड्राई-रन का जायजा लिया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्राई-रन के लिए की गई तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि वास्तविक टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी प्रकार के प्रोटोकाॅल की अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाए ताकि जिले में सभी प्रकार से टीकाकरण हो सके। उपायुक्त ने इस दौरान ड्राई-रन के लिए की गई सभी प्रकार की तैयारियों की जानकारी ली तथा मौके पर निरीक्षण भी किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सोनम नेगी ने इस अवसर पर बताया कि किन्नौर जिला में आज द्वितीय चरण का ड्राई-रन चिन्हित 12 स्थानों पर किया जा रहा है, जिनमें क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगला, सामुुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावानगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टापरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पूह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज्ञाबुंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्पीलो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिब्बा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरंग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि ड्राई-रन के लिए 5 सदस्य दल का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस, होम-गार्ड कर्मियों के इलावा स्वास्थ्य विभाग के पैरा-मैडिकल स्टाॅफ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी से वास्तविक टीकाकरण की योजना बनाई गई है, जिसके तहत प्रथम चरण में कोविड-19 महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभा रहे जिले के लगभग 1150 आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक व पैरा-मैडिकल स्टाॅफ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा, जबकि तृतीय चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
.0.