Fri. Oct 11th, 2024

सर्तकता जागरूकता सप्ताह का समापन

एसजेवीएन की 1500 मेगा वॉट] नाथपा झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन में केन्द्रीय सतर्कता आयोग
भारत सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार दिनांक 26&10&2021 से 01&11&2021 तक
श्स्वतंत्र भारत @ 75” “सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” (Independent India @75 Self reliance
with Integrity) थीम पर “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 का आयोजन किया गया । सप्ताह के
दौरान कर्मचारियों व अनके परिवार के सदस्यों एवं विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों सतर्कता के प्रति
जागरूक रहने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन क्रमवार किया गया ।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 के समापन समारोह के अवसर पर प्रशासनिक भवन के समेलन
कक्ष में परियोजना प्रमुख श्री रवि चन्द्र नेगी द्वारा विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के लिए
आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर
परियोजना प्रमुख ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता जागरूकता मिशन के प्रति
जागरूक रहना हम सभी का कर्तव्य है इसलिए हम सभी को अपने कार्यों में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता
व जबावदेही लाकर अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, श्री
रवि चन्द्र नेगी] एंव महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) श्री प्रवीण सिंह नेगी] महाप्रबन्धक (वित एंव
लेखा )] श्री झंटू देवनाथ] सभी विभागाध्यक्ष एंव उप-महाप्रबंधक] (सतर्कता) श्री मति सुरेखा रॉव
एंव उनकी टीम मौजूद रहे।