Fri. Oct 4th, 2024

सहायक उपायुक्त मुनीष कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के अन्तर्गत भरे जाने वाले सेवादार के 7 और स्वीपर के 5 पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और जिनके आवेदन छँटनी के दौरान सही पाए गये है, उन सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मुल्यांकन के लिये रोल नंबर डाक द्वारा भेज दिये गए हैं।
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन 19, 20, व 21 नवंबर, 2020 को उपायुक्त कार्यालय में किया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को रोल नंबर अभी तक प्राप्त नहीं हुये हैं तो वह उपायुक्त कार्यालय से व्यक्तिगत तौर पर किसी भी कार्य दिवस प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच या कार्यलय दूरभाष नंबर 01786 -222227 पर सम्पर्क कर सकते हैं।