Wed. Jan 15th, 2025

सहायक उप-निरीक्षक जय कृष्ण यातायात नियन्त्रण डियुटी पिपलुघाट पुलिस थाना अर्की ने ब्यान किया कि

सहायक उप-निरीक्षक जय कृष्ण यातायात नियन्त्रण डियुटी पिपलुघाट पुलिस थाना अर्की ने ब्यान किया कि  दिनांक 25/12/2021 को शाम के समय जब यह डियुटी पर था, तो एक व्यक्ति कन्धे पर पिठ्ठू बैग व हाथ में कैरी बैग उठाकर धुन्दन सड़क की तरफ से चौक की तरफ आ रहा था । जो इसे देखकर तेज-तेज कदमों से सरयांज सड़क की तरफ जाने लगा । जिसे इसने रोककर पिठ्ठू बैग व कैरी बैग के बारे पूछा तो कोई सपष्ट जवाब न दे सका । पूछने पर उपरोक्त व्यक्ति ने अपना नाम व पता धनीराम पुत्र कृष्ण चन्द गाँव व डा0 सरयांज तहसील अर्की जिला सोलन बतलाया । चैक करने पर पिठ्ठू बैग के अंदर से  8 बोतलें देशी शराब व कैरी बैग में 4 बोतले देशी शराब मार्का नाटी न0 1 सन्तरा कुल 12 बोतलें बरामद हुई । जो धनीराम उपरोक्त बरामद शराब के बारे में कोई भी परमिट पेश न कर  सका । जिस संदर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग आधीन धारा 39 (1)(A) हिमाचल आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।