Fri. Sep 13th, 2024

सहायक उप निरीक्षक बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कसौली कर्मचारियों सहित

सहायक उप निरीक्षक  बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना कसौली कर्मचारियों सहित  बस्तला चौक में मौजुद था तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई  कि गाँव बस्तला में सड़क के साथ होटल शर्मा ढाबा में होटल मालिक खेमचन्द पुत्र श्री मदन लाल निवासी  गाँव धांधड़ी रावी डाजगजीतनगर तकसौली जिला सोलन हि0प्रअपने होटल में शराब देसी व अंग्रेजी अवैध तौर पर बेचने का धन्धा करता है । उपरोक्त सूचना के आधार पर उपरोक्त खेम चन्द के होटल की तलाशी लेने पर कुल 08 बोतलें शराब देशी मार्का  पैराडाईस सन्तरा बरामद हुई । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 39(1) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।