Thu. Dec 26th, 2024

दिनांक 24-08-2020 को सहायक उप निरीक्षक हरदेव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सपरुन पुलिस चौकी सपरुन में उपस्थित था तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि Pine Estate की ओर जाने वाले रोड़ देहूँघाट से नीचे Kids Landing School (Play School) से पीछे खाली Plot के साथ श्री सत्यप्रकाश का तीन मंजिला मकान हैं तथा धरातल पर 02 शटर लगे हैं जिसमें ऊपर की ओर जाने वाली सीढ़ियों के साथ वाले कमरा में कोई बाहरी युवक रहते हैं जिन्होंने मकान मालिक सत्यप्रकाश से कमरा किराये पर लिया हुआ हैं जो वह युवक चण्डीगढ़ से शराब अंग्रेजी व देसी बिना Tax Pay किये लाकर सोलन में Supply करता हैं तथा इस युवक के साथ अन्य युवक/लोग भी शामिल हो सकते हैं । जिस सूचना पर रेंडिंग पार्टी तैयार करके उपरोक्त प्रभारी चौकी कर्मचारियों सहित देहूँघाट /Pine Estate में पहुंचा जहाँ पर मकान मालिक की उपस्थिति में कमरा का ताला काटने के उपरान्त कमरा की तलाशी लेने पर 5 पेटियां गत्ता बरामद हुई जिनमें सोलन न0 1 Premium Blended Malt Whiskey 12 बोतलें, Royal Stag अर्थात 17 बोतलें, Imperial Blue की 22 बोतलें कुल 51 बोतलें शराब अंग्रेजी बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में थाना सोलन में अभियोग धारा 39(1) (A) हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।