Thu. Dec 26th, 2024

मंडी, 22 फरवरी – मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 24 फरवरी बुधवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। वे 24 फरवरी को प्रातः 10 बजे मंडी पहुंचेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्थापना दिवस समारोह के उपरांत संस्थान के उत्तरी परिसर में केंद्रीय लाइब्रेरी सुविधा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे संस्थान के दक्षिणी परिसर में आधुनिक रिसर्च सुविधा का अवलोकन करेंगे।
सहायक आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का लाकार्पण करेंगे।
उनका सायं 4 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।
.0.