Mon. Nov 4th, 2024

सीबीएसई परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ की सफलता दर्ज
मंडी, 14 जुलाई: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में मंडी की समीक्षा टंडन ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता दर्ज की।
समीक्षा डीएवी स्कूल खलियार मंडी की छात्रा है। उनके पिता मनोज टंडन सहित पूरे परिवार ने बिटिया की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समीक्षा को बचपन से ही पढ़ने का विशेष शौंक है। समीक्षा की बड़ी बहन चारू टंडन भी हमेशा पढ़ाई में अव्वल रही और अब आईजीएमसी शिमला से एमबीबीएस कर रही है। समीक्षा का भी सपना है कि वह बड़े होकर डाक्ॅटर बन अपने व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा भी करे। गौरतलब है कि समीक्षा प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तेज सिंह निधडक की पोती है।
उनके पिता मनोज टंडन ने कहा कि आज के समय में बेटियां बेटों से कहीं आगे हैं और समाज के हर वर्ग को बेटियों का सम्मान करना चाहिए। बेटियों की उच्च शिक्षा के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर माता-पिता का प्रयत्न करना चाहिए