Mon. Dec 2nd, 2024

सुरेश कुमार पुत्र स्व0 श्री प्यारे लाल निवासी वार्ड न0 NAC अर्की, तह0 अर्की, जिला सोलन, हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया

सुरेश कुमार पुत्र स्व0 श्री प्यारे लाल निवासी वार्ड NAC अर्कीतह0 अर्कीजिला सोलनहि0प्र0 ने  शिकायत पत्र प्रेषित किया कि दिनांक 14.07.2021 की रात को  अपनी दुकान करयाना व सब्जी  में था और ग्राहकों को सब्जी का सामान सप्लाई कर रहा था और इसी बीच इसके भाई के जेसीबी चालक बाबु राम ने कंवर मेडिकोज की दुकान के सामने अपनी बाइक/मोटर साइकिल खड़ी कर दी और इसी दौरान मनोज शर्मा व भागीरथ आदी ने शिकायतकर्ता के भाई के चालक की बाइक को धक्का दे दिया और मारपीट करने लगा जो इसने कंवर मेडिकोज की दुकान के सामने उसे मारने की कोशिश की और धमकाना भी शुरू कर दिया और अपनी जान बचाने के लिए वह इसकी दुकान पर गयालेकिन जैसे ही इसने ड्राइवर को बचाने की कोशिश की तो उसी दौरान आरोपी व्यक्तियों ने इसके सिर पर लाठी से हमला कर दिया। और पत्थर भी मारे। मनोज शर्मा ने इसे पकड़ने की कोशिश की और भागीरथ ने इसे डंडे से पीटा और इसे पत्थर से भी मारा इनकी  मारपीट में इसे चोटें आई ।इस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग  धारा 323,504,506,34भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत  किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।