Thu. Jan 2nd, 2025

मण्डी, 17 जून: भर्ती निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी एम राजाराजन ने सूचित किया है कि सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में पहली मार्च से 12 मार्च, 2021 तक जिला कुल्लू, मण्डी और लाहौलस्पिति के नवयुवकों के लिए सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक तथा हिमाचल प्रदेश के सभी जिला के नवयुवकों के लिए सैनिक तकनीकी, एविएशन, सैनिक नर्सिंग तथा सैनिक तकनीकी गोला बारूद की लिखित परीक्षा 27 जून, 2021 को पड्डल मैदान में जो आयोजित की जानी थी, को अब कोविड के कारण स्थगित कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि अब यह परीक्षा 25 जुलाई, 2021 को राजकीय वल्लभ महाविद्यालय, मण्डी में आयोजित की जायेगी ।
उन्होंने यह भी सूचित किया कि रीमेडिकल में पास हुए 55 उम्मीदवारों ने अभी तक सेना भर्ती कार्यालय, मण्डी में मूल दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं । उन्होंने उन सभी उम्मीदवारों को सूचित किया कि वे मूल दस्तावेजों के साथ सेना भर्ती कार्यालय मंडी में रिपोर्ट करें तथा अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें । उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड के बिना लिखित परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी ।
000