Sat. Dec 21st, 2024

सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर जिला के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती का आयोजन 18 मार्च से 25 मार्च 2021 तक खेल मैदान ऊना में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए निदेशक, भर्ती ए.आर.ओ शिमला कर्नल तनवीर सिंह मान ने बताया कि भर्ती सैनिक फाॅर्मा पदों के लिए होगी। भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता व माप दण्ड के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा 01 फरवरी, 2021 को जारी अधिसूचना भारतीय सेना की वैबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं।
उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे दलालों व दोखेबाजों से दूर रहें तथा नशीले पदार्थों के सेवन से बचें।