Sat. Jan 18th, 2025

मंडी, 20 जून: भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने बताया कि सेना में चयनित उम्मीदवारों की प्रशिक्षण केन्द्रों में रवानगी के लिए भर्ती कार्यालय मंडी द्वारा रूपरेखा तैयार कर ली है। इसके तहत जैक राईफल प्रशिक्षण केन्द्र जब्बलपुर के लिए उम्मीदवारों की रवानगी 24 जून से होगी।
उन्होंने बताया कि जैक राईफल के लिए चयनित रोल न. 1009 से 1215 तक 24 जून, 1221 से 1379 तक 26 जून, 1382 से 1553 तक 30 जून और 1556 से 1724 तक के उम्मीदवारों को 2 जुलाई को प्रशिक्षण केन्द्र में भेजा जाएगा।
उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सूचित किया कि प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजने की तिथि से एक दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय मंडी में शारीरिक व मेडिकल जांच के लिए प्रातः 7 बजे रिपोर्ट करें। शारीरिक व मेडिकल जांच के बाद सभी उम्मीदवारों के लिए गुरूद्वारा मंडी में रहने का प्रबन्ध किया गया है। जैक राईपफल के शेष बचे उम्मीदवारों को एक माह बाद प्रशिक्षण केन्द्र में भेजने बारे भी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इन सभी उम्मीदवारों को भर्ती कार्यालय मंडी के दूरभाष नम्बर 01905-222287 या मोबाइल नम्बर 62300-40934 पर सूचित करना होगा कि उन्हें प्रशिक्षण केन्द्रों में जाने की सूचना प्राप्त हो चुकी है।
अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए चयनित उम्मीदवारों की रवानगी बारे भी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित किया जाएगा