Thu. Dec 26th, 2024

सोलन में यूरोलॉजी की सुपर स्पेशलिटी सुविधा शुरू

सोलन में सोमवार को सोलन अस्पताल के समीप पैनसीआ यूरोकेयर के नाम से क्षेत्र के पहले स्पेशलाइज्ड यूरोलॉजी क्लिनीक का शुभारम्भ हुआ। फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ से सुपर स्पेशलिस्ट बनने के बाद और पूटापर्ती के श्री सांई अस्पताल में सैंकड़ो सर्जरीयों के माध्यम से कुशलता प्राप्त करने वाले डा. विनोद चौहान ने यूरोलॉजी के इस सुपर स्पेशिलिटी सुविधा की शुरूआत की है। सोमवार दोपहर बाद आयोजित सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह मे पैनसीआ यूरोकेयर का श्रीमति आशा चौहान और श्रीमती संतोष सूद ने रिबन काट कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर डा. विनोद चौहान ने बताया कि इस केंद्र में किडनी, स्टोन, प्रोसटेट तथा यूरोलॉजी से संबधित सभी रोगों के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध होंगी। अब तक इन रोगों के आधुनिक इलाज के लिए सोलन से बाहर के अस्पतालो का रूख करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि केंद्र में लैपरोस्कोपिक सर्जरी की सुविधा के साथ साथ 10 बेड के नर्सिंग होम की  सुविधा भी मुहैया कराइ गई है।

डा. विनोद चौहान इससे पहले हिंदुराव अस्पताल दिल्ली, फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़, श्रीसाईं चैरिटेबल अस्पताल पूटापर्ती में सेवाऐं देने के साथ साथ एमएमयू मेडिकल कालेज और अस्पताल में यूरोलाजी विभाग के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके हैं। कोरोना काल में कोराना मरीज का यूरोलाजी आप्रेशन करने के बाद डा. विनोद को खूब प्रशंसा मिली थी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सोलन के लगभग सभी अग्रणी निजी डाक्टर अमरीश कपूर, डॉ ललित बंसल, डा. भारद्वाज, डॉ राज, सोलन अस्पताल से डॉ मुक्ता डॉ राज, डॉ कमल अटवाल, डॉ सुप्रिया तथा डॉ चौहान के पिता रमेश चौहान, माता आशा चौहान और धर्मपत्नी डा मोनिका सूद के अलावा पंकज सूद, अंकुश सूद, ईशा पराशर सूद, रजनीश वर्मा, शुभम सूद , कीर्ति कौशल, मंनोज ठाकुर, मुकुलदेव, शुभम सहित कई गणमान्य मेहमान मौजूद रहे।