Sat. Oct 12th, 2024

जनजातीय जिला किन्नौर में आज स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता रैली रामलीला ग्राउंड से मुख्य बाजार रिकांग पिओ होते हुए पंजाब नेश्नल बैंक तथा वापस रामलीला ग्राउंड पहुंची।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज से समूचे जिले में स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत स्वच्छ किन्नौर अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान में पंचायती राज संस्थाओं, स्कूली बच्चों, गैर-सरकारी संस्थाओं, सरकारी कर्मचारियों सहित जिले के सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित बनाई जा रही है ताकि जिले को स्वच्छ व सुदंर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि 6 दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर रोज स्वच्छता से संबंधित अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि पंचायत व ग्राम स्तर तक दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों का चार्ट बनाया गया है तथा इसी के अनुरूप समूचे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी जिला वासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाकर जिले को स्वच्छ व सुदंर बनाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि कूड़े-कचरे का सही तरह से निष्पादन सुनिश्चित बनाएं। गीला, सूखा व प्लास्टिक कचरे को अलग-अलग कर इसका निष्पादन करना चाहिए।
उपमण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा ने बताया कि आज रिकांग पिओ बाजार में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली का आयोजना किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ तथा कोठी के विद्यार्थियों सहित निरंकारी मिशन रिकांग पिओ, महिला मण्डल दूनी, नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के वाॅलन्टीयर्ज ने भाग लिया।
स्वच्छता रैली के दौरान स्कूली विद्यार्थियों, स्वयं सेवी समूहों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों व निरंकारी मिशन के सदस्यों द्वारा स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
जिले की ग्राम पंचायत जंगी, निचार, मूरंग, लाबरंग, किल्बा, सांगला, सब तहसील कार्यालय हंगरंग, सूंघरा, ग्राम पंचायत निचार, भावानगर बाजार, पूह ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर-2, कामरू, छितकुल, उरनी, रिस्पा, नाथपा में भी महिला मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मण्डलों व पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित स्थानीय नागरिकों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने जहां सड़कों, नालियों, रास्तों, गलियों इत्यादि की सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक स्थ्लों से भांग व जंगली घास भी उखाड़ी गई।
रिकांग पिओ में आयोजित स्वच्छता रैली में उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जयवंती ठाकुर, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी सविंद्र कायथ सहित अन्य उपस्थित थे।
.0.