Fri. Sep 13th, 2024
जिला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ”हर घर तिरंगा” अभियान को ध्यान में रखते हुए 13 से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय, ‘दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स’ समूह के सहयोग से भव्य बाइक रैली (फ्रीडम बाइक राइड) का आयोजन करेगा, जिसमें कोई भी युवा आसान रजिस्ट्रेशन के बाद भाग ले सकता है। तीन दिवसीय इस मेगा इवेंट में आईईसी विश्वविद्यालय ने एक अनूठी पहल करते हुए बरोटीवाला – बद्दी – नालागढ़ (बीबीएन) के लोगों को मुफ़्त 2000 तिरंगा और पौधे वितरित करने का निर्णय भी लिया है। इस अवसर पर देश-भक्ति का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने वालों को सुनिश्चित उपहार भी दिया जायेगा।
आईईसी विश्वविद्यालय मैनेजमेंट ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को ध्यान में रख कर इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन के लिए कमेटियां गठित कर ”हर घर तिरंगा” अभियान को सफ़ल बनाने के लिए अपना सहयोग सुनिश्चित कर लिया है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए राष्ट्रीय ध्वज फहराने के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किये हैं, जिसके बाद आम नागरिक सरकार के दिए निर्देशों का पालन करते हुए दिन के साथ रात में भी राष्ट्रीय ध्वज फेहरा सकते हैं।