Sat. Dec 21st, 2024

मंडी, 21 सितम्बर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल 22 सितम्बर को मंडी में कोरोना से बचाव को लेकर उठाए कदमों की समीक्षा करेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय में जिला के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति व महामारी से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेंगे।
इससे पहले डॉ. राजीव सैजल प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस मंडी में सदर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 2.15 बजे डडौर में बल्ह निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके उपरान्त स्वास्थ्य मंत्री बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।