Fri. Sep 13th, 2024
हिमाचल देवभूमि पूरी तरह से चिट्टे की लपेट में आ चुकी है। और प्रशासन इस चीज से बेखबर है हां पुलिस आए दिन इस पर कार्यवाही कर रही है और आए दिन नए से नए व्यक्तियों के के सामने आ रहे हैं।
इसे रोकना नामुमकिन सा हो गया है बाहरी राज्यों से लगातार बसों में गाड़ियों के माध्यम से प्रदेश में चिट्ठा पहुंचाया जा रहा है लेकिन यह पता नहीं लगा पा रहे हैं कि इसका हकीकत में संपर्क कहां से है। शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिमला के पास एक बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें एक व्यक्ति जो चंडीगढ़ का रहने वाला है उससे 27 पॉइंट 36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बस में एक व्यक्ति चिट्टा लेकर शिमला के अंदर प्रवेश कर रहा है और पुलिस ने जमुना के के दौरान उस बस में उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसकी जेब से यह सामग्री प्राप्त की गई। व्यक्ति की पहचान मनजीत निवासी धनास चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। और आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह सामान कहां से लाया था और किसको देने हिमाचल आया था।