Thu. Jan 2nd, 2025

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने आज शिमला के ढली, नालदेहरा, क्रैगनैनो तथा मशोबरा आदि स्थानों का औचक निरीक्षण कर आम जनमानस, पर्यटकों, दुकानदारों तथा घोड़ा मालिकों को कोविड नियमों के बारे जागरूक किया।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रमणीक शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पर्यटकों और लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के संबंध में भी जागरूक किया।
इस दौरान लापरवाही बरतने वालों के चालान भी किए गए।
इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के कर्मचारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।