Fri. Oct 4th, 2024

मंडी।

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के मुख्य कार्यालय के प्रबंधक महेश कुमार दीक्षित बैंकिंग क्षेत्र में अपना सेवाकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। महेश कुमार ने 1989 से  लेकर आजतक बैंक की विभिन्न शाखाओं में अपनी बेहतरीन व सराहनीय सेवाएं प्रदान की हैं। सेवानिवृत्ति के अवसर पर बैंक की ओर से उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर एचपीजीबी के अध्यक्ष उदय चंद्रा, महाप्रबंधक दर्शन गर्ग, बैजनाथ शुक्ल, आरके शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।