Sun. Oct 6th, 2024

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती हेतू

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती हेतू 1334  रिक्त पदों (पुरुष = 932, महिला=311, चालक = 91) की अधिसूचना सभी जिला के लिए दिनाँक 10.09.2021 को जारी कर दी गई है ।

  • पात्र एवं ईच्छुक अभ्यार्थी दिनाँक 01.10.2021 से 31.10.2021 तक online फार्म भऱ कर आवेदन कर सकते हैं ।
  • भर्ती के लिए निर्धारित प्रपत्र पर online आवेदन www.recruitment.hppolice.gov.in  पर किये जायेंगें।
  • 10+2 उतीर्ण अभ्यार्थी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं ।
  • जिला मण्डी के लिए 194 (पुरुष =136, महिला=45 पुरुष चालक =13) पदों पर भर्ती की जाएगी ।