Thu. Dec 26th, 2024

हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 रिक्त पदों (पुरुष =932, महिला=311, चालक=91) के लिए

पुलिस भर्ती-2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 रिक्त पदों (पुरुष =932, महिला=311, चालक=91) के लिए दिनाँक 01.10.2021 से 31.10.2021 तक आनलाईन आवेदन माँगे गये हैं । इच्छुक आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि अब केवल 2 दिन शेष हैं, इसलिए जल्दी से जल्दी अपने आवेदन online  पुलिस पोर्टल www.recruitment.hppolice.gov.in के माध्य से प्रेषित करें ।

                    इसके अलावा जिन अभ्यार्थियों  द्वारा आनलाईन फार्म प्रेषित किये जा चुके हैं, उनको Admit Card डाउनलोड करने के लिए लिंक लघु संदेश (SMS) द्वारा उनके पंजीकृत मोबाईल पर भेजा जाएगा ।