Thu. Sep 19th, 2024
हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के ‘सेवा और सिद्धि के, चार साल समृद्धि के’ जनजागरूकता अभियान की आज कुल्लू जिला में शुरुआत हुई जिसके तहत मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों ने कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा क्षेत्र के सलिंगचा व हुरंग पंचायत में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की मुहिम शुरू की।आज हुए कार्यक्रमों में गीतों और नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों, आमजनमानस के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही मंच के कलाकारों ने लोगों को नशे से दूर रहने  व कोरोना महामारी से बचाव बारे भी जागरूक किया।
         मंच के कलाकारों ने समूह गीत,’विकास की राह पर क्षितिज की ओर हिमाचल’ व कुल्लवी नाटीओं के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया,साथ ही नाटक,’विकास गंगा’ के माध्यम से जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अंतरजातीय विवाह अनुदान योजना,मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना,जनमंच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आज सलिंगचा में पंचायत  के प्रधान मोहन लाल, वार्ड पंच सरला देवी,  शक्ति महिला मंडल की प्रधान उर्मिला देवी , युवक मंडल व हुरंग पंचायत के उपप्रधान इंदरजीत,वार्ड पंच हेमा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने जानकारी हासिल की।