Thu. Nov 21st, 2024

शिमला, 28 मई
अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत संगीत, नृत्य व उद्घोषणा के लिए बचत भवन शिमला में आयोजित किए गए स्वर परीक्षा के दूसरे दिन 68 आवेदकों के साक्षात्कार सम्पन्न किए गए। यह जानकारी आज जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने दी।
उन्होंने बताया कि आज चौपाल, कुपवी, कोटखाई, जिला मण्डी, बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर, सोलन के कलाकारों ने भी साक्षात्कार में भाग लिया। उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डल के तहत डाॅ. रामस्वरूप शांडिल, डाॅ. हुकम शर्मा तथा डाॅ. हेम राज ने साक्षात्कार लिया।
उन्होंने बताया कि यह स्वर परीक्षा 29 मई, 2022 सांय 3.30 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जबकि स्वर परीक्षा सांय 5 बजे तक जारी रहेगी।
.0.