Tue. Jan 28th, 2025

शिमला, 19 दिसम्बर
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार के आदेशानुरूप जिला में 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर, 2022 तक सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियोंा द्वारा वहां के स्थानीय लोगों की जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा तथा पात्र लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान जिला में अधिक से अधिक लोगों की जन शिकायतों एवं समस्याओं को सुलझाया जाए यह हमारा प्राथमिक प्रयास रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके एवं उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
उन्होंने जिला के नागरिकों से इस दौरान अपने संबंधित उपमण्डलाधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निवारण एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आग्रह भी किया।
उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण एवं पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा कर दैनिक आधार पर उसकी प्रगति पोर्टल के माध्यम से अपडेट की जाएगी।
.0.