Fri. Apr 11th, 2025

अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नोखु राम सपुत्र श्री केशरु राम निवासी गांव चकडयाला डाकघर काण्ढा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम धेली में कार न. एच.पी.32(ए)-6955 दुर्घनाग्रस्त हो गई जिससे चालक हेम राज सपुत्र श्री रुप चन्द व कमल किशोर सपुत्र श्री सुरत राम निवासी गांव शादन डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लीलमणी व लक्ष्मण निवासी गांव शादन डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी प्राथमिक  स्वस्थ्य केंन्द्र जंजैहली में उपचाराधीन है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।