Fri. May 3rd, 2024

 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह मे नरेश लता पत्नि श्री कमल देवी निवासी गांव खांदला डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के शिकायत पत्र पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 16.12.2022 को श्याम लाल व उसके पिता हरि सिंह ने इसके लडके शौरभ के साथ मारपीट की  जब यह अपने लडके के बचाव मे आई तो अजय सैनी, श्याम लाल तथा श्याम लाल की पत्नि हिमाचली देवी ने इसके साथ भी मारपीट की तथा गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकियां दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

  1. अभियोग संख्या 371/22 दिनांक 16.12.2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा.द.सं. पुलिस थाना बल्ह के अन्तर्गत  श्याम लाल सैनी पुत्र श्री हरि सिंह निवासी गांव खांदला डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह के व्यान पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 16.12.2022 को शौरभ उसकी माता नरेश लता तथा सर्वानंद ने इसके व इसके परिवारवालो के साथ रास्ता रोककर मारपीट की व गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकियां दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 98/22 दिनांक 17.12.2022 अधीन धारा 341, 323, 34 भा.द.स. पुलिस थाना धनोटू के अन्तर्गत कैलाश पुत्र अच्छे लाल निवासी गांव व डा0 पिपरा खुर्द जिला सपोल बिहार की शिकायत पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक16.12.2022 को पृथ्वी चन्द व वीपीनचन्द ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

  1. अभियोग संख्या 10/22 दिनांक 17.12.2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा.द.सं. पुलिस थाना रिवालसर के अन्तर्गत दामोदर दास पुत्र स्व0 श्री दौलत राम निवासी गांव दुसरा खाबु डाकघर सरध्वार तहसील वल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के शिकायत पत्र पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 16.12.2022 को हुक्म चन्द पुत्र स्वर्गीय श्री सन्त राम निवासी गांव चौकीचन्द्राहण डाकघर रियुर तहसील वल्ह जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट व गाली  गलौज किया तथा जान से मारने की धमकिया दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम से संबंधित मामला

  1. अभियोग संख्या 370/22 दिनांक 16.12.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह के अन्तर्गत स.उ.नि. बलबीर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 16.12.2022 को गुप्त सूचना के आधार पर धनी राम पुत्र श्री थौना राम निवासी गांव मलथेहड डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 2 लीटर शराब नजायज बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

सडक दुर्घटना से संबंधित मामले

  1. अभियोग संख्या 263/22 दिनांक 17.12.2022 अधीन धारा 279, 337 भा.द.स. तथा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सुन्दर नगर के अन्तर्गत चेतन शर्मा  पुत्र  स्व. श्री कामेश्वर शर्मा गांव ज्योल बाहुट डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 17.12.2022 को रात 12.15 बजे एक मोटरसाईकिल नम्बर HP31A 4960  के चालक ने सडक किनारे चल रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे वह व्यक्ति घायल हो गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण अमल मे लाया जा रहा है ।
  2. अभियोग संख्या 213/22 दिनांक 17.12.2022 अधीन धारा 279, 337, भा.द.सं. तथा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट के अन्तर्गत श्री संजय कुमार ठाकुर पुत्र श्री परस राम ठाकुर गांव व डाकघर जीया तहसील भुन्तर जिला कुल्लू हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत किया गया कि दिनांक 16.12.2022 को समय करीब 8:00 बजे शाम औट ट्रैफिक टनल के अन्दर पहुंचा तो उसी दौरान एक ट्रक न0 HP66A-7961 Ashok Leyland तेज रफ्तारी से गलत दिशा से कुल्लू की तरफ से आया और इसकी खड़ी गाडी को जोर की टक्कर मारी तथा ट्रक चालक ट्रक को छोडकर भाग गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।