कबड्डी प्रतियोगिता:-
महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरु नानक देव पव्लिक स्कूल जगतखाना का रहा ईनाम के तौर पर विजेता टीम को 15000 रुपये पुरस्कार दिया गया एवं उप –विजेता जिला मण्डी की टीम रही ईनाम के तौर पर इस टीम को 11000 /-रुपये पुरस्कार दिया गया ।
पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भारतीय खेल प्राधिकरण बिलासपुर का रहा ईनाम के तौर पर विजेता टीम को 21000 रुपये पुरस्कार दिया गया एवं उप –विजेता जिला ऊना की टीम रही ईनाम के तौर पर इस टीम को 15000 /-रुपये पुरस्कार दिया गया ।
कुश्ती प्रतियोगिता:-
ओपन कुश्ती वर्ग
पुरुष वर्ग ओपन कुश्ती में विजेता सोमवीर (हरियाणा) रहे 51000 /-रुपये पुरस्कार दिया गया, उप-विजेता पंकज (रोपडू) रहे 35000/- रुपये पुरस्कार ईनाम के तौर पर दिया गया
महिला वर्ग ओपन कुश्ती में विजेता अभिलक्षा (बिलासपुर) रही 9000 /-रुपये पुरस्कार दिया गया, उप-विजेता सोनिका (बिलासपुर) रही 7000/- रुपये पुरस्कार ईनाम के तौर पर दिया गया
21 बर्ष से कम आयु कुश्ती
इस वर्ग में विजेता नवीन कुमार (गजनोहा) रहे 21000 /-रुपये पुरस्कार दिया गया, उप-विजेता जय देव (धवाल) रहे 15000/- रुपये पुरस्कार ईनाम के तौर पर दिया गया