Fri. Apr 4th, 2025

बरोटीवाला 12 जुलाई (ठाकुर) आई ई सी यूनिवर्सिटी कालू झींडा बददी ने बीबीएन को हर भरा करने में अपना बीबीएन ग्रीन बीबीएन की मुहिम की शुरुआत बुधवार को की जाएगी। इस इस दौरान क्षेत्र में दस हजार से अधिक पौधे लगाने व उनके सरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया। इस मुहिम का शूभारम्भ एसपी बददी मोहित चावला  यूनिवर्सिटी परिसर से शुरुआत करेंगे। यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम को एक उत्सव की तरह मनाने का निर्णय लिया है। जो दो माह तक वन महोत्सव के नाम पर लागतार चलाया जाएगा। इस अभियान में फलदार,औषधीय,छायादार पौधे क्षेत्र में लगाये जायेंगे।यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो डॉ शमीम अहमद ने बताया कि इस अभियान में मुफ्त पौधे भी बांटे जाएंगे।और पेड़ लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।इस मुहिम में यूनिवर्सिटी का तमाम स्टाफ व छात्र अहम भूमिका निभाएंगे।