Sat. May 4th, 2024

अल्पसंख्यक समुदाय तथा दिव्यांग छात्रों की छात्रवृति हेतु आॅनलाईन पंजीकरण जारी
कुल्लू 8 अक्तूबर। उप निदेशक (आरम्भिक शिक्षा) सुरजीत सिंह राव ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, ईसाई, जैन, मुस्लिम, सिख, पारसी) तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रों के कल्याणार्थ प्री मैट्रिक अल्प संख्यक छात्रवृति एवं प्री मैट्रिक दिव्यांग छात्रवृति प्रदान की जा रही है, जिसका आॅनलाईन पंजीकरण 18 अगस्त, 2021 से शुरू हो चुका है।
उन्होंने सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्रों एवं उनके अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने सम्बंधित विद्यालय से उपरोक्त छात्रवृति का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें।  इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यालय प्रमुखों से भी अनुरोध किया है कि वह भी इस योजना को कार्यन्वित करने में कार्यवाही करें। अधिक जानकारी के लिए ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर लाॅगइन कर सकते हैं।
-0-