Sun. Nov 24th, 2024
अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की अंतिम वर्ष की सभी छात्राये एशियाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं अस्पताल  फरीदाबाद में चयनित बहुत जल्द देंगी सेवाएं
एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं अस्पताल  फरीदाबाद के लिए अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग नालागढ़ की  बी.इस.सी नर्सिंग  एवं जी.एन.एम की 36 प्रशिक्षु नर्सों का चयन हुआ है। संस्थान में रखे गए साक्षात्कार में एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं अस्पताल  फरीदाबाद  से नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट सोनिआ जोसफ , एच. आर दीक्षा, नर्सिंग सुपरवाइजर जोस सेबेस्टियन  ने इंटरव्यू लिए ।एशियाई अस्पताल  फरीदाबाद द्वारा आयोजित इंटरव्यू  में अवस्थी इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की 36 प्रशिक्षु नर्सों ने भाग लिया, जिसमें से सभी 36 नर्सों जिनमे आकांशा, आकांशा चंदेल , अंकिता , कविता , जसवीर, खुशबू, नेहा , प्रेणा , पूनम , रिया , शैलजा , शिल्पा, सिमरनजीत , विशाखा , विषैली, रोमा , मनदीप, पल्लवी, शिवानी , हरपिंदर, आरती, प्रीती, अंकिता, कोमल, उमा, हिताक्षी, अंजलि, सिमरन , वंदना, प्रियंका, उमेश  का चयन एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं अस्पताल  फरीदाबाद  के लिए हुआ है, जो अब एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एवं अस्पताल  फरीदाबाद में अपना करियर बनाएगी। इस अवसर पर अवस्थी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के चेयरमैन श्री चन्दर शेखर जी ने इंटरव्यू  में चयनित बी.एस.सी नर्सिंग  एवं जी.एन.एम की सभी 36 नर्सों को बधाई दी  एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की कॉलेज प्रबंधन का उद्देश्य प्रशिक्षु नर्सों को सर्वांगीण व संपूर्ण विकास वाली शिक्षा प्रदान करना है, ताकि वे मानवता की सेवा कर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर सकें। इस दौरान एशियन  अस्पताल की नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट सोनिआ जोसफ ने कहा की   ने कहा की इंटरव्यू में चयनित नर्सों को एशियन अस्पताल फरीदाबाद  की ओर से  आकर्षक वेतन और रहने की निःशुल्क सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। अवस्थी इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर ऋषव अवस्थी ने कहा कि नर्सिंग एक पुनीत व समाज से जुड़ा हुआ कार्य है और प्रशिक्ष नर्सों को सर्वांगीण विकास वाली शिक्षा देने के लिए कालेज प्रबंधन कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में चयनित नुर्से अब अपना आगामी भविष्य एशियन अस्पताल फरीदाबाद  से बनाएगी।