Thu. Apr 3rd, 2025

मंडी, 22 जून । बाल विकास परियोजना अधिकारी, रिवालसर ने सूचित किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र नालसन में आगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा वटेहड़, साई, सदोह चलहर, अपर सुराडी, सताहन तथा आमलाटाला में सहायिकाओं के जो साक्षात्कार 28 जून को निर्धारित किए गए थे, उन्हें प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि अब ये साक्षात्कार उनके कार्यालय में 5 जुलाई, 2022 को लिए जायेंगे ।