Tue. Dec 3rd, 2024
आईईसी यूनिवर्सिटी और कालका शिमला रेलवे सोसायटी ने मिल कर मनाया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’
अटल शिक्षा नगर, कालूझंडास्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय ने “विश्व पर्यावरण दिवस 2022” की इस वर्ष की थीम (केवलएक पृथ्वी) केमद्देनजर, विश्वधरोहर कालका शिमला रेलवे (केएसआर)के साथ मिलकर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके तहत आईईसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कालका रेलवे स्टेशन पर पौधा-रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, पोस्टरमेकिंग और पेंटिंग जैसी गतिविधियों में भाग लेकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया तथा पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक किया।प्रकृति को नुकसान से बचाने के लिए आईईसी विश्वविद्यालय और कालका शिमला रेलवे सोसायटी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण करने का प्रण लिया और एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत भीकी जिसके तहत मानसून की शुरुआत के साथ कई और स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण किया जायेगा।आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०)शमीम अहमद ने आधुनिक समय में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने के लिए पानी और अन्य संसाधनों का उचित प्रबंध करने का संदेश दिया।