Thu. Nov 21st, 2024
अटल शिक्षा कुञ्ज, कालूझिंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा बहु-विषयक दृष्टिकोण पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रमुख शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और छात्रों ने भाग लिया। इस सम्मेलन को आईईईई चंडीगढ़ सबसेक्शन, ग्रेट अलायंस फाउंडेशन इंडिया और वीग्रो एलएलपी के सहयोग से आयोजित किया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में शोध का निरंतर विकास और शोधकर्ताओं के अनुभवों और शोध परिणामों का आदान-प्रदान करने के लिए शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों को एक साथ लाना था। इस सम्मेलन में कुल 203 प्रतिभागियों और वक्ताओं ने भाग लिया और 100 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए।
आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने अपने संदेश में प्रतिभागियों, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के लोगों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और आयोजन समिति के सदस्यों को इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस सम्मेलन में डॉ० इंद्रप्रीत कौर आईईईई इम्पैक्ट क्रिएटर,चंडीगढ़ सब-सेक्शन, डॉ० दानिश इकबाल रैना बी  स बी ग  विश्वविद्यालय, जम्मू, डॉ० आशू खोसला मुख्य शिक्षा अधिकारी, शूलिनी विश्वविद्यालय, डॉ० बबीत गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर रिसर्च, सिटी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ अजमान, दुबई, रजनीश रत्ना, एसोसिएट प्रोफेसर, रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान, डॉ० मोहनाद, खेलितान मलेशिया, डॉ० जुझार सिंह प्रोफेसर माता गुजरी कॉलेज सहित अनेक विद्वान उपस्थित रहे।
———————–