Mon. May 6th, 2024
आईईसी यूनिवर्सिटी में ‘मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में बहुआयामी दृष्टिकोण’ विषय पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन
अटल शिक्षा कुंज स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग ने ‘मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में बहुआयामी दृष्टिकोण’ विषय पर एक कान्फ्रेंस (सम्मेलन) का आयोजन किया। इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज कालका से प्रोफेसर सुशील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ गवर्नमेंट कॉलेज नरायणगढ़, अम्बाला से डॉ० जगदीप सिंह और आर बी गवर्नमेंट पी जी कॉलेज आगरा से डॉ० सौरभ देवा अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनीत गौतम जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान में बहुआयामी दृष्टिकोण के विषय पर वक्तव्य दिया और शोधकर्ताओं के साथ अपने अनुभव साँझा किये।
एक दिवसीय इस सम्मेलन के तकनीकी सत्र में लगभग सौ से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और अपने शोध पत्र पढ़े और अपने विचारों का आदान प्रदान किया। आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ० शमीम अहमद ने शोध की गुणवक्ता व महत्व पर प्रकाश डालते हुए बहुआयामी दृष्टिकोण पर इस कान्फ्रेंस का आयोजन करवाने पर सभी को बधाई दी और निकट भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करवाते रहने की बात कही। यह सम्मेलन आईईसी विश्वविद्यालय के पीएचडी के छात्रों और प्राध्यापकों के लिए भी बेहद लाभदायक रहा।