Thu. Nov 21st, 2024
जिला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी विश्वविद्यालय में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ”हर घर तिरंगा” अभियान के लिए 13 से 15 अगस्त तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस क्रम में आईईसी विश्वविद्यालय ने ‘दिल्ली रॉयल एनफील्ड राइडर्स’ समूह के सहयोग से भव्य बाइक रैली (फ्रीडम बाइक राइड) का आयोजन किया गया जिसमेँ13 अगस्त को सुबह लगभग 100 राइडर्स के समूह को यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली से देश प्रेम और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान के संदेश के साथ फ्लैग ऑफ कर रवाना किया, जिनका दोपहर बाद आईईसी विश्वविद्यालय परिसर, बद्दी पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री परमजीत पम्मी जी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथिः शिरकत कर सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान को ध्यान में रखते हुए आईईसी विश्वविद्यालय की टीम को बद्दी, बरोटीवाला व नालागढ़ (बीबीएन) में 2000 मुफ़्त तिरंगे और पौधे बाँटने के लिए रवाना किया और साथ ही ‘फ्रीडम बाइक राइड’ के समूह को बद्दी से चायल के लिए फ्लैग ऑफ (रवाना) किया।  इस कार्यक्रम में कालका से पूर्व विधायक और भाजपा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमति लतिका शर्मा भी उपस्थित रही। रैली के दौरान बाइक राइडर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस, फर्स्ट ऐड व रिफ्रेशमेंट सहित लंच का भी प्रावधान किया गया।
इस अवसर पर श्री परमजीत पम्मी जी ने सभी को अपने दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए प्रेरित किया।
आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने बताया कि बीबीएन क्षेत्र में मुफ़्त तिरंगे और पर्यावरण संरक्षण को लेकर आईईसी विश्वविद्यालय के द्वारा लिए संकल्प के तहत औषधीय गुणों से भरपूर व छायादार पौधे बांटकर बीबीएन क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने का प्रयास भी किया है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों सहित ‘म्यूजिक शेकर्स’ म्यूजिकल बैंड और प्रसिद्ध सूफी गायक ‘कुणाल वासन’ अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।