अटल शिक्षा कुंज, कालूझिंडा स्थित आईईसी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज, द्वारा “सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण” विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन, शिमला चैप्टर के सहयोग से किया गया। इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य विज्ञान में अनुसंधान के पहलुओं और वर्तमान रुझानों पर चर्चा करना और छात्रों को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए प्रेरित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।
इस कार्यक्रम में डॉ० अरविंद के० गथानिया, एसोसिएट प्रोफेसर, भौतिकी और फोटोनिक विज्ञान विभाग, एनआईटी हमीरपुर, डॉ० मीना कुमारी, सहायक प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला, प्रो० (श्रीमती) नीरज शर्मा व प्रो० अरविंद कुमार भट्ट, आईएससीए शिमला, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया और अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रियांएँ भी दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आईईसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० (डॉ०) शमीम अहमद ने इस वेबिनार को युवाओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करने के लिए और सी वी रमन जी के वैज्ञानिक योगदान से सभी को परिचत करवाने के लिए बेहद फायदेमंद व सार्थक बताया। इस वेबिनार के समन्वयक डॉ० आशीष कुमार शर्मा, डीन पोस्ट-ग्रेजुएट स्टडीज, आईईसी विश्वविद्यालय, ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।