आईटीआई सैंज में प्रशिक्षण के लिये 10 मार्च तक करें आवेदन
कुल्लू 25 फरवरी। कुल्लू व लाहौल-स्पिति के जिला समन्वयक सुनिल कुमार ने कहा कि हिमाचल कौशल विकास निगम द्वारा राजकीय आईटीआई सैंज में युवाओं को विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निश्चित की गई है। इन व्यवसायों में डाटा एंट्री आप्रेटरख् पलंबर जनरल तथा लाइनमैन वितरण में शार्ट अवधि का सर्टिफिकेट कोर्स निःशुल्क करवाया जाएगा। पाठ्यक्रमों की अवधि 300 से 410 घण्टे हैं।
उन्होंने कहा कि इन पाठयक्रमों के लिये शैक्षणित योग्यात 8वीं व 10वी निर्धारित की गई है। प्रत्येक पाठयक्रम में सीटों की संख्या 30 हैं। कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिये विभिन्न प्रकार की नौकरियों के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसरों के लिये स्वयं को कुशल और प्रमाणित करने का यह एक सुनहरा अवसर है। पाठयक्रम के लिये किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।