राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी के प्रधानाचार्य (Sr. Scale) शिवेंद्र डोगर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी में नारी सम्मान तथा सशक्तिकरण को लेकर
“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित किया गया l
इस उपलक्ष पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड – ए) मंडी के प्रधानाचार्य (Sr. Scale) शिवेंद्र डोगर ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा महिलाओं की घर से लेकर विश्व स्तर , जन्म से लेकर मृत्यु तक भूमिका को समाज़ के पथ प्रदर्शन का प्रतीक बताया l
कार्यक्रम में उपस्थित संस्थागत विभिन्न Trades के प्रशिक्षनार्थीयों ने विभिन्न गतिविधियों/प्रतियोगिताओं पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग, सोलो डांस, सोलो सौंग, पहाड़ी डांस व नाटी आदि में ओजस्वीपूर्ण ढंग से भाग लिया l
प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न ट्रेडस के 59 प्रशिक्षनार्थीयों ने भाग लिया जिसमें पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर प्रियंका , स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान हलीशा, सोलो डांस में प्रथम स्थान शिल्पा, सोलो सौंग में दर्शना , पहाड़ी डांस में निशा एंड फ्रेंड्स ग्रुप तथा पहाड़ी डांस में स्वेता और दिव्य ने प्राप्त किया l
इस मौके पर मुख्यातिथि श्री शिवेंद्र डोगर ने प्रथम स्थान पर रहे प्रशिक्षनार्थी प्रतियोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक नवाज़ा l
इस कार्यक्रम में समूह अनुदेशक, प्रवीण धीमान , भाषा अध्यापक प्रदीप सिंह, अनुदेशक जगजीत राणा तथा विशाल राणा, महिला शक्ति में मीना, हरिता , रंजीता, सुनीता, शिवाली, नीलम, कवीन्द्रा, और आयोजक वर्ग में दिनेश, सुनीता , शिवाली, अनीता, अनु, कनिका, गंगा, सुनीता, प्रिंटि, पार्वती उपस्थित रहे l