REPOTER TARUN VERMA SHIMLA आज सुबह छोटा शिमला में 10:40 के करीब लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा । जिससे कि जो ऑफिस जाने वाले लोग थे उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । आपको बता दें कि यह जाम एक सरकारी बस के बीच रोड पर खराब होने की वजह से लगा । आजकल हमारे दिन यह खबरें पढ़ रहे हैं कि जगह-जगह पर सरकारी बसें खराब हो रही है । ऐसा ही यह मामला छोटा शिमला में प्रस्तुत हुआ ।