अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल स.उ.नि. मुन्शी राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-01-2022 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त में थे तो मुकाम पंजालग में गुप्त सूचना के आधार पर अमृत शर्मा सपुत्र श्री राजेश कुमार निवासी गांव कथौण डाकघर पंजालग तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी की दुकान से 08 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।