Fri. Apr 4th, 2025

REPOTER KULLU  GORAB SOOD  आरटीओ कुल्लू के वाहन की नीलामी 9 मार्च को
कुल्लू 25 फरवरी। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू हेम चंद वर्मा ने सूचित किया है कि उनके कार्यालय के वाहन संख्या एचपी 66-0072 मॉडल 2010 की नीलामी 9 मार्च 2022 को दोपहर बाद 2 बजे की जाएगी।
बोलीदाता को धरोहर राशि के रूप में 5000 रुपये कार्यालय में 9 मार्च को दोपहर एक बजे तक जमा करवाने होंगे। असफल बोली दाताओं की राशि बोली पूरी होने पर लौटा दी जाएगी। सफल बोलीदाता पूरी राशि नीलामी पूरी होने पर नकद अथवा डिमांड ड्राफट से जमा करवा सकता है। वाहन का निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है। वाहन का नम्बर हस्तांतरित नहीं किया जाएगा