Thu. Apr 10th, 2025

इंदिरा विद्यार्थी का कुछ दिन पहले पीजीआई चंडीगढ़ में निधन
राजीनितक जगत व देश-विदेश की बड़ी हस्तियों ने किया शोक व्यक्त
कुल्लू 14 फरवरी।  हिमाचल प्रदेश के पूर्व सेवानिवृत मुख्य सचिव ए.एन विद्यार्थी की धर्मपत्नी तथा हरियाणा आईएएस काडर के वरिष्ठ अधिकारी शेखर विद्यार्थी की माता श्रीमती इंदिरा विद्यार्थी का कुछ दिन पहले पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ उपचार के लिए ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन पर आईएएस काडर के वरिष्ठ अधिकरियांे तथा राजीनितक जगत व देश-विदेश की बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए परम पिता परमात्मा से कामना की है।