Fri. Apr 4th, 2025
उद्योग मंत्री ने हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की 188वीं बैठक की अध्यक्षता की
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं  हथकरघा निगम की 188वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगम द्वारा कोरोना महामारी के बावजूद वर्ष 2020-21 के दौरान लगभग 96 लाख रुपये का लाभ अर्जित करने के लिए निगम की सराहना की। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली स्थित हिमाचल इम्पोरियम के जीर्णोद्धार के मामले को शीघ्र प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने अपने कुल्लू प्रवास के दौरान वीवर सर्विस सेंटर खोलने की घोषणा की थी, जिसके लिए शीघ्र उपयुक्त भूमि चयनित की जाएगी।
बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम की प्रबन्ध निदेशक कुमुद सिंह ने उद्योग मंत्री तथा अन्य गणमान्यों का स्वागत किया।
विशेष सचिव उद्योग सी.पी. वर्मा, महाप्रबन्धक हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम योगेश गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।