उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि किन्नौर जिला में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की दर 98 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 68,309 व्यक्तियों को कोविड का पहला टीका लगाया जा चुका है जबकि 11,139 व्यक्तियों को कोविड का दूसरा टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले में 99 प्रतिशत लोगों को पहला टीका जबकि 17 प्रतिशत लोगों को कोविड का दूसरा टीका लगाया जा चुका है।
उपायुक्त आज यहां कोविड-19 को लेकर आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में इस समय कोविड-19 के कुल 40 सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल 54,702 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें से 16 मार्च, 2021 के उपरान्त कोविड-19 के 27,905 सैम्पल लिए गए जो कुल जनसंख्या का 31 प्रतिशत है जबकि 16 मार्च, 2021 से पूर्व 26,797 सैम्पल लिए गए जो कुल जनसंख्या का 30 प्रतिशत है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल जनसंख्या के 60.78 प्रतिशत सैम्पल लिए जा चुके हैं।
आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि जिले में 16 मार्च, 2021 के उपरान्त कोविड के कुल 27,905 सैम्पल लिए गए। जिनमें से 25,969 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि इस अवधि के दौरान कुल 1856 मामले पाॅजिटिव आए हैं व 1794 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जिले में 22 रोगियों की कोविड के कारण मृत्यु हुई जो कि 1.2 प्रतिशत है जबकि जिले में अब तक कोविड के कुल 38 रोगियों की मृत्यु हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में 28 जून से 30 जून, 2021 के बीच कोरोना संक्रमण की पाॅजिटिविटी दर 2.6 प्रतिशत है जबकि 03 मई से 16 मई के बीच जब जिले में कोविड पीक पर था उस दौरान जिले की कोविड पाॅजिटिविटी दर 11.5 प्रतिशत थी।
उन्होंने बताया कि जिले में 2 पी.एस.ए आॅक्सीजन संयत्र स्थापित किए जा रहें है जिनमें से एक 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का पी.एस.ए आॅक्सीजन संयत्र क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में लगाया जाएगा, दूसरा 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आॅक्सीजन संयत्र प्रधानमंत्री केयर फन्ड से जिला आयुर्वैदिक अस्पताल रिकांग पिओ में लगाया जाएगा।
.0.