Tue. Jan 28th, 2025

उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने आज यहां बताया कि किन्नौर जिले के पूह तहसील के गांव ग्याबुंग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रागंण में 8 नवम्बर, 2020 को जन-मंच आयोजित किया जाएगा। जन-मंच की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल करेंगें।
उन्होंने कहा कि जन-मंच प्रातः10 बजे आरंभ होगा तथा इसमें किन्नौर जिला के पूह तहसील की तीन ग्राम पंचायतों ग्याबुंग, रोपा व सुन्नम से संबंधित जन शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 का जिले का यह पहला जन-मंच है जबकि जिले में अबतक 8 जनमंचों का आयोजन किया जा चुका है तथा यह 9वां जन-मंच होगा।
उन्होंने ग्याबंुग, रोपा व सुन्नम पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि उनकी किसी भी तरह की शिकायत हो तो वे इस संबंध में ई-समाधान के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे संबंधित पंचायत सचिव को 5 नवम्बर, 2020, सांय 5 बजे तक अपनी शिकायत दे सकते हैं ताकि जन-मंच के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उनकी शिकायत को निपटान के लिए उठाया जा सके।
.0.